ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ और संस्थापक जेफ बेजोस एक बार फिर से दुनिया सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बेजोस ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़ यह स्थान प्राप्त किया है।
दरअसल मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में दो फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद मास्क की दौलत में 4.6 अरब डॉलर की कमी आई और वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के वह दूसरे पायदान पर आ गए इसके बाद जेफ बेजोस ने एक बार फिर पहला स्थान अपने नाम किया।
उनके पास कुल 191.2 अरब डॉलर की दौलत है, जो मस्क से 95.5 करोड़ अधिक है। बेजोस बीते महीने यह स्थान गंवाने से पहले तीन साल तक इस पर काबिज रहे थे, मगर मस्क ने उन्हें थोड़े समय के लिए पीछे छोड़ दिया था।