भारत में स्पूतनिक-5 टीका मार्च तक

औषधि निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) मार्च में भारतीय औषधि नियामक से कोरोनावायरस के रूसी टीके स्पूतनिक-5 के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगेगी। कंपनी का कहना है कि लगभग उसी समय देश में इस टीके का इस्तेमाल शुरू हो सकता है। 

हैदराबाद स्थित डीआरएल, रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ यह चर्चा भी कर रही है कि स्पूतनिक-5 टीके को लेकर दोनों की साझेदारी को डीआरएल की उपस्थिति वाले अन्य देशों तक बढ़ाया जाए। 


डीआरएल स्पूतनिक- 5 टीके के चिकित्सकीय परीक्षण में आरडीआईएफ की साझेदार है और वही भारत में इस टीके का विपणन करने वाली है। परीक्षण के नतीजों की घोषणा के बाद डीआरएल के औषधि कारोबार एपीआई सीईओ दीपक सप्रा ने संवाददाताओं को बताया कि कंपनी मार्च तक स्पूतनिक 5 के आपात इस्तेमाल की मंजूरी का आवेदन कर सकती है। 

भारत में इस समय 600 प्रतिभागियों पर यादृच्छिक परीक्षण चल रहे हैं । परीक्षण के दूसरे चरण के नतीजे आ चुके हैं और तीसरा चरण चल रहा है।