परफॉर्मेंस में कैसा है 108MP कैमरे वाला सबसे किफायती फोन ?

फ्लैगशिप फीचर्स को कम से कम दाम में देना शाओमी की ताकत रही है और इस बार "Mi 10i" के जरिए उसने मिड रेंज में 108MP कैमरा हाजिर कर दिया है। पर क्या यह एक ऑलराउंडर डिवाइस है?

 हमने आजमाया। वेशक 108MP कैमरा Mi 10i की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन फोन कई मायनों में खास है। उन्हीं में से एक है इसका डिस्प्ले। 6.67 इंच का डॉट नॉच डिस्प्ले मिनिमम वेजल के साथ है। डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन है, जिसमें वेहतरीन कलर-कॉन्ट्रास्ट मिलते हैं। डिस्प्ले 120 हत्या के रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है और कंटेंट के हिसाव से 30 से 120 हज के वीच शिफ्ट हो जाता है। इससे वेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है और वैटरी की भी वचत होती है | Mi 10i में क्वॉलकॉम का 750G चिपसेट है।

 नया प्रोसेसर है और दमदार है। हमें यह स्नैपड्रैगन 765 के आसपास लगा। 8 जीबी रैम संग 'एसफॉल्ट 9' और है 'कॉल ऑफ ड्यूटी' जैसे गेम हम विना क फ्रेम गंवाए खेल पाए। 4820mAh की य बैटरी एवरेज यूज पर डेढ़ दिन चली और से 33 वॉट चार्जर से 1 घंटे में फुल हो गई। 108MP कैमरा सुनकर ऐसा लगता र है कि कोई वहुत बड़ा लेंस फोन में फिट ना कर दिया गया होगा। पर, ऐसा नहीं है। वे यह वाकी कैमरों की तरह ही है, क्योंकि र सैमसंग का HM2 सेंसर है, जो दुनिया । का सबसे पतला 108MP सेंसर है। यह पिक्सल वाइनिंग तकनीक पर काम करता है, जिसमें छोटे-छोटे पिक्सल को जोड़कर एक बड़ा पिक्सल वनता है। इससे तस्वीरें ज्यादा साफ और कम नॉइज वाली आती हैं। वाइ-डिफॉल्ट 12MP के रेजॉलूशन में फोटोज आती हैं।

 108 एमपी का ऑप्शन सिलेक्ट करके फोटो लेने पर उनमें अच्छी डिटेल मिलती है, हालांकि 64 एमपी लेंस के मुकावले यह वहुत ज्यादा नहीं लगती। 3 और रियर कैमरे हैं। ये 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड 1. ट एंगल लेंस और 2-2 एमपी के मैक्रो और | डेप्थ सेंसर हैं। डेथ सेंसर अच्छी पोट्रेट 5 फोटोज लेता है। मैक्रो और वाइड एंगल लेंस एवरेज लगे। ज्यादा चटख रंग पसंद । हैं, तो प्रो कलर मोड है। टाइम लैप्स, स्लो मोशन, शॉर्ट विडियो फीचर भी हैं। डुअल विडियो मोड से फ्रंट और रियर कैमरा रिकॉर्डिंग एकसाथ हो सकती है।

 विडियो रेकॉर्डिंग 4K तक की जा सकती है, पर हमें फुल एचडी के रिजल्ट ज्यादा पसंद आए। 16 एमपी का सेल्फी कैमरा अच्छे शॉट्स लेता है। नाइट मोड से रात में ठीकठाक डिटेल्स मिली। हमें फोन के स्पीकर पसंद आए। ये उपर-नीचे दोनों ओर से अच्छा साउंड देते हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पावर वटन में है और तेज है। कुछ खटकता है, तो फोन का वजन। Mi 10i की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये (6जीवी) है। परफॉमेंस, वैटरी और 108MP कैमरे के मामले में यह अच्छी डील हो सकती है।