Realme फ़ोन्स की लिस्ट जिसमे RAM एक्सपेंशन फीचर को लांच किआ गया है

अगर आपके Realme फ़ोन की कम RAM की वजह से परेशां हैं और आप इसे बिना अपने फ़ोन को चेंज किए बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बहुत  ही जबरदस्त खबर लेके आए हैं. Realme ने अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स के लिए वर्चुअल RAM का फीचर लांच किआ है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन की RAM को बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं.

Realme कंपनी ने वर्चुअल RAM फीचर जिसे हम RAM एक्सपेंशन भी कह सकते हैं के इस स्पेशल फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपने फ़ोन की सेटिंग ऑप्शन से इस फीचर को इनेबल करना होगा. अगर आप 4GB RAM वाला फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल करके आप 6GB तक बढ़ा सकते हैं और अगर आप 8GB RAM वाला फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसे बाधक 10GB या उससे ज्यादा एक्सटेंड कर सकते हैं. अगर आप Realme फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने फ़ोन की कम RAM से परेशां हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ Realme के उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं जिसमे आप RAM एक्सपेंशन फीचर को इनेबल कर सकते हैं.

Realme फ़ोन्स की लिस्ट जो RAM एक्सपेंशन फीचर के लिए एलिजिबल हैं

  • Realme GT
  • Realme GT Master Edition
  • Realme GT Neo
  • Realme X7 Max
  • Realme X7
  • Realme X2 Pro
  • Realme X50 Pro
  • Realme GT Flash Edition
  • Realme X7 Pro
  • Realme GT Neo 2
  • Realme X50
  • Realme X50m
  • Realme X2
  • Realme XT
  • Realme X3
  • Realme 7 Pro
  • Realme 7
  • Realme 7i
  • Realme Q3
  • Realme Q2 Pro
  • Realme Q2
  • Realme V3
  • Realme X3 SuperZoom
  • Realme 8 Pro
  • Realme 8 4G
  • Realme 8 5G
  • Realme 8i
  • Realme 8s