टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया अल्ट्रोज आई-टर्बो मॉडल

देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के आई-टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को लांच किया है। इसकी कीमत बाजार में पहले से मौजूद मॉडल के पेट्रोल वैरिएंट्स से करीब 60 हजार रुपए अधिक से शुरू हो रही है। इसके अलावा कंपनी ने अल्ट्रोज रेंज की एक्सजेड प्लस वैरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में पेश किया। 

दिल्ली के एक्सशोरूम में इसकी पेट्रोल वैरिएंट में कीमत 8.26 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट में 9.46 लाख रुपए है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि अल्ट्रोज आई-टर्बो की एक्स-शोरूम कीमत अल्ट्रोज रेवोट्रॉन पेट्रोल वैरिएंट्स से 60 हजार रुपए अधिक रखी गई है। 

वर्तमान में दिल्ली के एक्स-शोरूम में अल्ट्रोज के पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत 5.7 लाख से लेकर 8.86 लाख रुपए तक है। ई अल्ट्रोज आई-टर्बो में आईआरए कार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिसके तहत लोगों को नेचुरल वाइस टेक के साथ कार के 27 कार फीचर्स को जोड़ा गया है। 

इस कार में अंग्रेजी और हिंदी के साथ हिंग्लिश में भी कमांड दिए जा सकते हैं। कार में 1.2 लीटर का टर्बोचा्ज्ड बीएस- सिक्स पेट्रोल इंजन है जो 5500 आरपीएम पर 110 पीएस की पॉवर देगा । अल्ट्रोज आई-टर्बो में नया हार्बर ब्लू कलर विकल्प दिया गया है। अल्ट्रोज आई-टर्बो में लाइट ग्रे इंटीरियर्स के साथ लेदर सीट्स हैं। एक एक्सप्रेस कूल फीचर दिया गया है, जो कार केबिन को तेजी से कूल कर सकता है।