देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकीस्विफ्ट कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार रही है। कंपनी ने स्विफ्ट की 23 लाख यूनिट के ज्यादा की बिक्री कर ली है। साल 2020 में भी मारुति स्विफ्ट ने कंपनी को बिक्री का सबसे बेहतर आंकड़ा प्रदान किया था। पिछले साल मारुति स्विफ्ट की 1,60,700 यूनिट की बिक्री की गई थी। मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 2005 में लॉन्च किया गया था।
यह कार अपने अलग डिजाइन और फीचर के कारण काफी पॉपुलर हुई थी। कंपनी ने भी समय समय पर फीचर्स अपडेट किए हैं जिसके चलते यह कार आज भी बिक्री में टॉप पर बनी हुई है। मारुति ने 2010 में सिर्फ पांच साल के भीतर स्विफ्ट की 5 लाख यूनिट की बिक्री कर ली थी। 2013 में यह आंकड़ा 10 लाख यूनिट के पार पहुंच गया था। अगले पांच सालों में स्विफ्ट की बिक्री 20 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गई।