देश का किसान कमजोर नहीं : श्रुति चौधरी

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन को कुचलना चाहती है। इसके लिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति पर उतर आई है। 

लेकिन सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि देश का किसान कमजोर नहीं है। सरकार के षड्यंत्रों से दबने वाला नहीं है। उन्होंने लगातार चार दिन से इंटरनेट बंद करने के सरकार के फैसले की भी निंदा की।

 पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए अनैतिक, अलोकतांत्रिक और अमानवीय तरीके अपना रही है। आंदोलनस्थल की पहले बिजली-पानी की सप्लाई रोकी और टॉयलेट हटाए।

 किसान नेताओं पर मुकदमे दर्ज कर लुकआउट नोटिस जारी किए श्रुति ने सरकार की तमाम अड़चनों के बावजूद किसान आंदोलन को शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चलाने के लिए किसान नेताओं खासकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की तारीफ की और कहा कि काग्रेस किसानों के साथ है।