अनुभवी स्ट्राइकर मनदीप सिंह भारत के कोर ग्रुप के हॉकी संभावितों के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बेंगलुरू में पिछले तीन हफ्तों से टोक्यो ओलंपिक को जेहन में रखकर शिद्दत से ट्रेनिंग मे जुटे हैं।
मनदीप सिंह ने कहा, 'भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस साल जुलाई में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए बढ़िया ढंग से तैयारी कर रही है ।
'हम राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ देने में जुटे हैं। हालांकि तुरंत ही कोई टूर्नामेंट हमारा लक्ष्य नहीं है, बावजूद इसके हम हर अभ्यास सत्र में पूरी शिद्दत से जुटे हैं। हमारा पूरा फोकस ही ओलंपिक की तैयारियों पर है। हमारी टीम ओलंपिक के लिए बढ़िया ढंग से तैयार हो रही है। जिम में ट्रेनिंग करने के साथ हमारी टीम इस समय बेसिक्स और अपने खास कौशल विशेष को बेहतर करने में जुटी है।
हमने अपनी निशानेबाजी, अपने किले की चौकसी और प्रतिद्वंद्वी से खेल छीनने की कला को और बेहतर करने में खासी मेहनत की है। बीते हफ्तों में टीम ने अपनी इन सभी कौशल को बेहतर किया भी है। उन्होंने कहा, 'हमारे लिए अच्छी फिजिकल फिटनेस के साथ जेहनी तौर पर भी मजबूत रहना बेहद अहम है। सबसे अच्छी बात यह है कि हम साई परिसर बेंगलुरू में हैं। हम सभी एक परिवार की तरह बेंगलुरू में रह रहे हैं और माहौल बहुत अच्छा है।