आठ माह में दूसरी बार टिडड्यों का हमला; सॉफ्टवेयर की मदद से खत्म कर रहे

केन्या में 8 माह में दूसरी बार टिड्डियों ने हमला कर दिया है। टिड्डियों के झुंड फसलों को तबाह कर रहे हैं। किसानों की शिकायत के बाद केन्या की सरकार सॉफ्टवेयर की मदद से टिड्डियों को ट्रैक कर उन्हें खत्म कर रही है। सहारा रेगिस्तान से चला टिड्डियों का दल केन्या पहुंचा है। कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि 26 साल बाद टिड्डियों का यह सबसे बड़ा हमला हो सकता है। पिछले साल केन्या, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को पार करते हुए टिड्डियों का दल भारत घुस आया था।