मैच काली मिट्टी की पिच पर होने की उम्मीद, बाउंस ज्यादा मिलेगा

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दूसरे में वापसी के लिए तत्पर है। गुरुवार को टीम ने चेपक के मैदान पर करीब तीन घंटे ट्रेनिंग की। सीरीज में वापसी के लिए भारत को सबसे पहले कॉम्बिनेशन में बदलाव करने की जरूरत है। शाहबाज नदीम का बाहर होना तय दिख रहा है। लेकिन सवाल है, उनकी जगह कुलदीप यादव या अक्षर पटेल? कुलदीप काफी समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पैर में चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर रहे अक्षर पटेल नेट्स पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी शुरू कर चुके हैं।

 चेन्नई की पारंपरिक लाल मिट्टी से बनी पिच भारतीय टीम के लिए घातक साबित हुई। इसपर गेंदबाज अपनी नाराजगी भी कर चुके हैं। तैयार की गई पांच पिचों में पहला टेस्ट पिच नंबर-2 पर हुआ 0 था। पांच नंबर-5 के ऊपर ग्रास कवर था, जिसका इस्तेमाल दूसरे मैच के लिए हो सकता है। इसकी ऊपरी सतह पर काली मिट्टी है। 

इसपर पहले मैच के मुकाबले ज्यादा बाउंस रहने की उम्मीद है। इनसब के बीच भारतीय टीम ये भी जानती है कि टेस्ट चैंपियनशिप में वह पहले से चौथे स्थान पर आ गई है। फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए तीनों मैचों को बचाना जरूरी है। दूसरी तरफ ईसीबी की रोटेशन पॉलिसी के तहत एंडरसन को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह बॉड को मौका मिलेगा। विकेटकीपर बटलर भी वापस लौट चुके हैं। उनकी जगह बेन फोक्स को मौका मिल सकता है।