भारत का बाजार पूंजीकरण 200 लाख करोड़ रुपये के पार

भारत का बाजार पूंजीकरण (सभी सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार कीमत का योग) गुरुवार को पहली बार 200 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया । यह मौका सेंसेक्स के 50,000 अंक के पार बंद होने के एक दिन बाद देखने को मिला । अमेरिकी डॉलर के लिहाज से भारत का बाजार पूंजीकरण 2.75 लाख करोड़ डॉलर है, जो वैश्विक आधार पर सातवें पायदान पर है। भारत के बाजार पूंजीकरण व जीडीपी का अनुपात अब 100 फीसदी से ज्यादा है। भारत का नॉमिनल जीडीपी मौजूदा कीमत पर करीब 195 लाख करोड़ रुपये है। 


दिसंबर 2014 में भारत का बाजार पूंजीकरण 100 लाख करोड़ रुपये के पार निकला था। तब बाजार पूंजीकरण व जीडीपी का अनुपात 80 फीसदी था । सितंबर 2007 में जब बाजार पूंजीकरण पहली बार 50 लाख करोड़ रुपये के पार निकला था तब बाजार पूंजीकरण व जीडीपी का अनुपात मौजूदा स्तर की तरह की था। कोरोनावायरस के कारण मार्च 2020 में हुई बिकवाली के दौरान भारत का बाजार पूंजीकरण घटकर 102 करोड़ रुपये रह गया था ।