राजपथ की तरह किसानों की ट्रैक्टर परेड में भी दिखेंगी झांकियां

नई दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को दिनभर ट्रैफिक स्लो रहा। सुबह गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के चलते पुलिस ने इंडिया गेट से विजय चौक तक और राजपथ से होकर गुजरने वाले तीन प्रमुख रास्तों से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया था, जिसकी वजह से दूसरे रास्तों पर ट्रैफिक हैवी हो गया। दूसरी ओर, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नई दिल्ली में स्थित बंगला साहिब और रकाबगंज गुरुद्वारे में दिनभर श्रद्धालुओं और वीआईपी का तांता लगा रहा। इन गुरुद्वारों के आस-पास के प्रमुख रास्तों पर सुबह से देर शाम तक ट्रैफिक स्लो रहा। 

गुरुवार को परेड की जनरल रिहर्सल का आखिरी दिन है। ऐसे में विजय चौक, इंडिया गेट और राजपथ के आसपास के अन्य दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक डाइवर्जन रहेगा। बुधवार को सुबह से ही बंगला साहिब और रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। 

दूसरी तरफ, सुबह 9 बजे परेड की रिहर्सल शुरू हो गई। इसकी वजह से परेड रूट से सटे रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया। इसके चलते नई दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार थम गई और जगह जगह गाड़ियां रेंगती नजर आईं। सरदार पटेल मार्ग,11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तालकटोरा रोड, शंकर रोड, शेख मुजीबुर्रहमान रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड, पंत मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, गोल डाकखाना, विंडसर प्लेस, मथुरा रोड, भैरों रोड, आईटीओ, भगवानदास रोड जैसी जगहों पर खासतौर से ट्रैफिक की रफ्तार स्लो रही।

 गुरुद्वारों के आसपास की सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग की वजह से भी ट्रैफिक का फ्लो प्रभावित रहा। हालांकि जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात थी और क्रेनों के जरिए अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटाया भी जा रहा था, लेकिन इनकी संख्या इतनी ज्यादा थी कि उनके सामने पुलिस के इंतजाम नाकाफी साबित हुए। सुबह में परेड की रिहर्सल के चलते मान सिंह रोड, जनपथ, रफी मार्ग और रायसीना रोड के साथ-साथ इंडिया गेट सर्कल के कुछ हिस्से से ट्रैफिक को डाइवर्ट किए जाने की वजह से दूसरे रास्तों पर ट्रैफिक वॉल्यूम अचानक बढ़ जाने से भी कई जगहों पर जाम जैसे हालात बने रहे।