बजट के बाद सोना 864 रुपए टूटा

बजट में सोने पर आयात शुल्क घटाने की घोषणा से सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना 864 रुपए प्रति 10 ग्राम लुढ़क गया। वहीं चांदी 3,891 रुपए प्रति किलोग्राम उछल गई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। 

अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि जुलाई 2019 में सोने पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत किया गया था। सरकार । अब इसे पुराने स्तर के करीब लाने के लिए इसमें बदलाव किया जाएगा। 

बजट की घोषणा के बाद एमसीएक्स वायदा बाजार में पीली धातु में गिरावट दर्ज की गई। सोना 864 रुपए यानी 1.75 प्रतिशत लुढ़ककर 48,473 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 801 रुपए गिरकर 48,310 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।