वैक्सीन पर अफवाहें बर्दाश्त नहीं, केंद्र ने राज्यों को दिए कार्रवाई करने के निर्देश

केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना वैक्सीन की प्रभावशीलता के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि गलत सूचना फैलाने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें। 

पिछले हफ्ते राज्यों को भेजे गए पत्र में इस पर भी जोर दिया कि राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण ने पाया है कि दोनों टीके, 'कोविशील्ड व 'कोवैक्सीन' सुरक्षित हैं और रोग प्रतिरोधी क्षमता का निर्माण करते हैं। उन्होंने लिखा कि इंटरनेट व अन्य मीडिया पर निराधार व भ्रामक अफवाहें फैलाने की जानकारी मिली है।

 वैक्सीन की सुरक्षा व गुणवत्ता के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। राज्यों को कहा है कि आपदा प्रबंधन कानून व आइपीसी की धाराओं के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि 16 जनवरी से देशभर में दोनों टीकों की सहायता से टीकाकरण अभियान शुरू किया है।