15 चीनी लड़ाकू विमानों की ताइवान के वायुक्षेत्र में घुसपैठ, खदेड़े गए

चीन और ताइवान में तनाव के बीच अमेरिका को लेकर गतिरोध फिर बढ़ गया है। चीन ने लगातार दूसरे दिन रविवार को ताइवानी वायुक्षेत्र में अपने 15 लड़ाकू विमानों की घुसपैठ कराई। इससे हरकत में आई ताइवानी वायुसेना ने मिसाइलों के निशाने पर चीन के विमानों को ले लिया। इसके अलावा, ताइवानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने तुरंत उड़ान भरकर चीन को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 

जिसके बाद चीन के जहाज भाग खड़े हुए। चीन की इस हरकत पर अमेरिका ने चिंता जताई है। बाइडेन प्रशासन ने चेतावनी दी कि ताइवान के खिलाफ चीन सैन्य, राजनयिक दबाव को रोक दे। दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी विमान : चीनी घुसपैठ के बाद रविवार को अमेरिका के विमान वाहक पोत ने दक्षिण चीन सागर में प्रवेश कर गए। 

अमेरिकी सेना ने रविवार को इसकी पुष्टि की है अमेरिका का तर्क है कि समुद्र की स्वतंत्रता के लिए यह कदम उठाया गया है। अमेरिका के इस कदम से इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।